Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानपुर से गायब चार किशोरियां गुरूग्राम से बरामद

Missing

कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र कानपुर कमिश्नरेट के कोयला नगर मोहल्ले से गायब (Missing) हुई चार किशोरियों को पुलिस ने गुरूग्राम से सकुशल बरामद कर लिया। आये दिन के रोक टोक से नाराज होकर किशोरियों खुद घर से चली गई थी। वहां चारों एक फैक्ट्री में काम करके अपना खर्च चला रही थी। पुलिस मंगलवार को डीडब्लूसी के सामने पेश करेंगी।

गौरतलब है कि चकेरी के कोयला नगर मोहल्ले में रहने वाली तीन किशोरियां सगी बहन है और एक पड़ोस की किशोरी है। दोनों परिवार किसी तरह मजदूरी करके भरण पोषण करता है। आए दिन की रोक टोक से नाराज होकर स्वछन्द जीवन जीने के लिए बगैर परिवार को बताए चुपचाप तीन जुलाई को यहां से ट्रेन में सवार होकर चली गई और एक साथ गुरूग्राम शहर पहुंची। वहां एक फैक्ट्री में एक साथ काम करने लगी। वहीं दूसरी तरफ परिवार के लोग खोज बीन करने लगे। पहले अपने सगे सम्बन्धियों के यहां खोजा और थकहार कर 6 जुलाई को परिजन चकेरी थाने पहुंचे और सूचना दी।

कमिश्नरेट कानपुर नगर के चकेरी पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करके अपने आलाधिकारियों को अवगत कराया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने डीसीपी ईस्ट को कड़ा निर्देश देते हुए टीमों को गठित कर तलाश की जाय।

डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि टीमें गठित करके खोजबीन शुरू कर दी । इसी बीच लड़कियों के गुरुग्राम में होने की सूचना मिली तो एडीसीपी ईस्ट राहुल मिठास की अगुवाई में एक टीम वहाँ के लिये रवाना हो गई और चारों लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया ।

सभी को आज चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्लूसी) के सामने पेश किया जाएगा । चार में से दो किशोरियां गुरूग्राम की एक फैक्ट्री में मजदूरी करने लगी थीं और चारों वहाँ पर एक किराए का कमरा लेकर रह रहीं थी। बरामदगी करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Exit mobile version