Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चार मानव तस्करों को एसएसबी के जवानों ने दबोचा, दो युवतियों को कराया मुक्त

cattle smuggling gang

cattle smuggling gang

उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में नेपाल से शादी का झांसा देकर दो युवतियों को बेचने के लिए गुजरात लेकर जाने की फिराक में भारत-नेपाल सीमा पार कर रहे चार मानव तस्करों को एसएसबी के जवानों ने दबोच लिया।

पकड़े गए मानव तस्करों को एसएसबी ने नेपाल पुलिस के हवाले कार्रवाई करने के लिए सौंप दिया। बरामद युवतियों को सुरक्षित घर पहुंचाने की जिम्मेदारी नेपाली संस्था को सौंपी गई है।

आजादी के बाद पहली बार ग्राम सचिवालय से लैस होंगे यूपी के हजारों गांव

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा सीमा पर सुरक्षा के उद्देश्य चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सहायक कमांडेंट अनिल यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल से कुछ युवक युवतियों को बहला-फुसलाकर बेचने के लिए कहीं ले जाने की फिराक में है। कुछ ही देर में नेपाल पारकर भारत की सीमा को पार करेंगे।

सूचना पर सहायक कमांडेंट ने सीमा पर तैनात महिला व पुलिस जवानों को अलर्ट कर खुद गश्त करने लगे। इसी दौरान नेपाल की ओर से तीन पुरूष व एक महिला नेपाल की ओर से आते हुए दिखाई दिए और साथ में मौजूद दो युवतियों को कुछ समझा रहे थे। शक होने पर एसएसबी के जवानों ने रोका और पूछताछ शुरू की। संदेह होने पर चारों से अलग व दोनों युवतियों से अलग-अलग पूछताछ की तो मामला मानव तस्करी से जुड़ा पाया।

मुख्तार एंबुलेंस मामले में डॉ. अलका राय को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम

सहायक कमांडेंंट ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वह शादी करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद लेकर जा रहे है, जबकि युवतियों को ऐसी कोई जानकारी ही नहीं है। जब सख्त होकर पूछताछ की गई तो मानव तस्करी की बात को सभी ने स्वीकार किया। पकड़े गए तस्करों की पहचान राम बहादुर वर्मा, नरेश सुनार, नितेश विश्वकर्मा व महिला विष्णु कुमार सुनार के रूप में हुई है। पकड़े गए तस्करों को नेपाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। बरामद युवतियों को उनके घर पहुंचाने के लिए शांति पुनर्स्थापना गृह नेपाल को सुपुर्द कर दिया गया।

Exit mobile version