Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजली गिरने से दो बालिकाओं समेत चार की मौत, कई लोग झुलसे

Lightning

lightning

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के मझनपुर और चायल तहसील में आज बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो बालिकाओं समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कई झुलस गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के चायल तहसील क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली गांव निवासी 50 वर्षीय मूरत ध्वज की बिजली गिरने से मृत्यु हो गई इसी । इसके अलावा पुरखास गांव निवासी 50 वर्षीय रामचंद्र 50 खेत में घास काटने गया था । उसी दौरान उसपर बिजली गिर और झुलसने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई ।

उन्होंने बताया कि मंझनपुर के तहसीलदार श्याम कुमार ने बताया आज दोपहर बाद टीकर नागी गांव में बारिश के दौरान बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से 15 वर्षीय मयंक सिंह की झुलस कर मौके पर ही मृत्यु हो गई दूसरी घटना मुड़िया डोली गांव की है फूलचंद की 16 वर्षीय बेटी गोरकी कुछ महिलाओं के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थी।

ऑक्सीजन का फिक्स डिपाजिट है पौधरोपण : साधना मिश्रा ‘विंध्य’

तभी अचानक बिजली गिर गई जिसमें झुलस कर गोरकी की मौके पर ही मृत्यु हो गई । इस घटना मेंचार महिलाएं झुलस गई। सभी को अस्पताल भेज दिया गया है।

इस बीच तहसीलदार ने बताया कि बिजली गिरने से,म्योहर गांव में नन्हू सिंह की कनैली निवासी प्रकाश सिंह की ,पश्चिम सरीरा में शिवबरन सिंह की, दिलेरगंज में आशीष गुप्ता की भैंस झुलस कर मर गई । उन्होंने बताया कि बिजली गिरने से झुलस कर मरे दोनों लोगों के परिजनों को दैवीय आपदा के तहत चार-चार लाख रुपए एवं भैंस मालिकाें को 30/ 30 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Exit mobile version