मुरादबाद। मूंढापांडे थाना क्षेत्र निवासी किशोरी को दो सगे भाई समेत चार युवक बहला-फुसला कर अगवा (kidnapping) कर ले गए। शिकायत पर एसएसपी ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। गुरुवार रात्रि में सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
थाना मूंढापांडे के रौंडाझौंडा चौकी क्षेत्र निवासी ग्रामीण ने गांव के ही दो सगे भाइयों समेत चार युवकों पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है।
एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में ग्रामीण ने बताया कि गांव निवासी दोनों आरोपित सगे भाई उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। दोनों भाइयों ने षड्यंत्र के तहत अपने साथियों संग मिलकर 28 दिसंबर 2021 को रात करीब साढ़े 09 बजे नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर अगवा करके ले गए।
घटना के समय पूरा परिवार सो रहा था। अगले दिन उन्होंने बेटी को तलाशा तो गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि तुम्हारी बेटी को बेहोशी की हालत में चारों आरोपित लेकर जा रहे थे। किशोरी के पिता ने आशंका जताई है कि आरोपित उसकी बेटी के साथ अनहोनी कर सकते हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने मूंढापांडे एसएचओ को केस दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए।