Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल

kanwariyas

A trolley full of kanwariyas overturned

हमीरपुर। सरीला विवांर मार्ग पर ममना गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर (Collision) हो गई। जिसमें चार लोग घायल हो गये, दो घायलों को रैफर किया गया है।

सोमवार को राठ कस्बा के अतरौलिया मुहाल निवासी वीरेंद्र (19) पुत्र छंगा अपने सगे भाई पंकज (17) बाइक से हरसुंडी गांव से मछली लेकर राठ जा रहे थे। तभी सरीला विवांर मार्ग पर ममना की तरफ से सरीला कस्बा खोया लेने आ रहे।

बाइक सवार अजय पुत्र संतराम उम्र 17 निवासी सरीला अपने साथी तेज सिंह पुत्र मनमोहन उम्र 19 निवासी परा खेरा राठ की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।

सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी सरीला में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वीरेंद्र का पैर फैक्चर होने पर झांसी रेफर किया गया है। तेज सिंह के पैर में गम्भीर चोट होने पर जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर किया गया है।

Exit mobile version