उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में लगे एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करतेे हुए चार अंतरजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार उनके पास से 56 लाख 60 हजार रुपये कीमत का गांजा और हथियार बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने गुरुवार को बताया कि प्रयागराज-बांदा हाईवे पर बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान खुटहा गांव के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से दो बोरे से 28 बंडल गांजा बरामद किया।
इस दौरान पुलिस ने गांजा तस्कर शिवकुमार यादव पुत्र रमाकांत निवासी मानपुर थाना राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र, सुरेश कुमार पुत्र रामकेसी निवासी खलिहारी थाना रायपुर जिला सोनभद्र को गिरफ्तार किया। बरामद गांजे का वजन 56 किलो 600 ग्राम है। सुरेश से तमंचा और दो कारतूस और शिवकुमार से दो कारतूस भी मिले।
इन आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अजीमुल हक अंजारी पुत्र फरियाद हुसैन निवासी पंडरी थाना रायपुर (सोनभद्र) हाल पता आरटीएस क्लब के पास निराला नगर राबर्ट्सगंज और प्रदीप मिश्रा उर्फ मंगल पुत्र सूरजबली मिश्रा निवासी पिंडारन थाना मरका (बांदा) से गांजा लिया करते थे, दोनों फिलहाल सोनभद्र में रहते हैं।
इस पर पुलिस ने सोनभद्र से अन्य दोनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों ने यह भी बताया कि उन चारों का संगठित गिरोह है और वे बिहार से गांजा लाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तस्करी करते हैं। इन आरोपियों के खिलाफ कोतवाली कर्वी में संबंधित धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस टीम में आरक्षी मंगल सविता, रणवीर, उमेश कुमार शामिल रहे।