उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों का मंगलवार देर शाम तबादला कर दिया। तीन जिलों के एसपी समेत चार आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है। जल्द ही कई अन्य आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी हो सकती है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा को प्रतापगढ़ का एसपी बनाया गया है ।
पीएसी मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक यमुना प्रसाद को बाराबंकी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
बदायूं में निर्भया कांड: महिला के साथ दरिंदगी, गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड
बाराबंकी के मौजूदा एसपी अरविंद चर्तुवेदी अब सुलतानपुर के नये एसपी होंगे।
प्रतापगढ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर बरेली भेजा गया है।