Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PAC वाहन में घुसी तेज रफ्तार डीसीएम, प्रभारी सहित चार जवान घायल

PAC vehicle-DCM collision

PAC vehicle-DCM collision

अयोध्या। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 पर स्थित रौजागांव ओवरब्रिज पर गुरुवार की सुबह फिर हादसा हो गया। इस हादसे में PAC के प्रभारी सहित चार जवान घायल हो गए। सभी घायल जवानों को सीएचसी खैरनपुर में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान रेफर किया गया है।

बताते चलें कि दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर से एक 10 बटालियन की कंपनी रमाबाई अंबेडकर मैदान में ड्यूटी पर जा रही थी कि रास्ते में रौजागांव ओवर ब्रिज पर उनकी बोलोरो कैंप वाहन संख्या यूपी- 41जी 4163 का पिछला दाहिना पहिया पंचर हो गया जिसको ठीक करने हेतु स्टेफनी लगा रहे थे। इनके पीछे PAC का एक वाहन संख्या यूपी-41जी 0493 खड़ा था। जिसमें फैजाबाद से लखनऊ की तरफ जा रहे डीसीएम संख्या यूपी-15 डीटी 0304 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।

हादसे में PAC के डीसीएम में पीछे बैठे कांस्टेबल विकास शर्मा व स्वीपर रमापति प्रभारी विनोद कुमार सिंह व पीसी सीरीज बाज बहादुर खान गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी जवान कैंपर और डीसीएम के मध्य खड़े होकर बोलोरो कैंपर की स्टेफनी चेंज कर रहे थे।

कबड्डी खिलाड़ी हत्याकांड मामले में फरार शूटर गिरफ्तार, संदीप को मारी थी 20 गोलियां

चौकी प्रभारी भेलसर दृवेश त्रिवेदी ने बताया डीसीएम की तेज टक्कर से ये सभी जवान दो वाहनों के बीच दब गए। चारों घायल PAC के जवानों को एम्बुलेंस द्वारा सीएससी अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया रेफर किया है।

Exit mobile version