Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन मंजिला मकान में आग लगने से चार की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

Fire

Four killed in a fire in a three-storey house

जसराना। मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के कस्बा  पाढ़म में बेसमेंट सहित तीन मंजिला मकान में शार्ट सर्किट से लगी आग (Fire) से घर के आधा दर्जन से अधिक लोग फंस गए। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों के घंटों जूझने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। घटना में चार लोगों की मौत हो चुकी है तथा एक गंभीर रूप से घायल है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर त्वरित गति से राहत कार्य कराने और मृतकों के परिजनों को दो – दो लाख रुपये तत्काल सहायता दिये जाने के निर्देश भी दिये।

आग पर काबू पाने को फायर विभाग की करीब सात गाड़ियां देर रात तक काबू पाने का प्रयास करती रहीं। आग की लपटों के बीच पांच लोगों के फंसे होने की सूचना पर डीएम व एसएसपी के साथ शिकोहाबाद व जसराना सर्किल का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। फायर विभाग के कर्मचारी देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे।

कसबा पाढ़म निवासी रमन प्रकाश के मकान में देर शाम आग लग गई। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो उन्होंने आग पर काबू पाने के साथ ही फायर विभाग को सूचना दी। करीब एक घंटे तक फायर विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। इस बीच आग ने मकान में बनी तीन दुकानों के साथ तलघर में भी फैल गई। करीब एक घंटे बाद फायर विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब कहीं जाकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू हो सकी।

अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें अधिकारी: सीएम योगी

आग इतनी भीषण थी जिस पर देर रात तक फायर विभाग की गाड़ियां काबू नहीं पा सकी थी। जिले में मौजूद फायर विभाग की गाड़ियों को बुला लिया गया। इसके बाद भी रात करीब साढ़े नौ बजे तक फायर विभाग के कर्मचारी आग पर काबू नहीं पा सके। मौके पर पहुंचे डीएम रविरंजन और एसएसपी आशीष तिवारी जहां आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। वहीं लोगों का कहना था कि समय रहते फायर विभाग की गाड़ी मौके पर आ जाती तो आग इतनी भीषण नहीं होती। फायर विभाग के अफसरों की लापरवाही के कारण आग इतनी भीषण हुई है।

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग लगने की घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में जनहानि पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Exit mobile version