काबुल। अफगानिस्तान एक बार फिर बम विस्फोट (Bomb Blast) से दहला उठा। राजधानी काबुल में शनिवार को एक मिनीबस बम धमाके (Bomb Blast) का शिकार हो गई, जिसमें 4 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है। जबकि कई घायल भी हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट (Blast) की यह घटना काबुल के एक पूर्वी जिले में हुई है। पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने जानकारी दी कि विस्फोट कैसे हुआ और इसके पीछे किसका हाथ है? इसकी जांच के लिए तालिबान सुरक्षाकर्मियों की एक टीम को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस घटना की फिलहाल किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि गुरुवार को अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक जिले से IED ब्लास्ट की घटना सामने आई थी। इस विस्फोट में पांच तालिबानी सदस्यों सहित एक नागरिक की मौत हो गई थी।
देश में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा नए मामले
वहीं, 26 मई को भी काबुल की एक मस्जिद के अंदर विस्फोट होने से 5 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि देश के उत्तरी हिस्से में तीन वैन में हुए बम धमाकों में 9 लोगों की जान चली गई थी।