सुलतानपुर। जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को कार और कंटनेर की भिड़ंत (Collision) हो गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत (Death) हुई, जिनकी पहचान बिहार और उत्तराखंड के रहने वाले युवकों के रूप में की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने हादसे पर दुख जताया है।
जिलाधिकारी रविश गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड की एक कार संख्या यूके 01 सी 0009 सुलतानपुर से लखनऊ की ओर जा रही थीं। इसी दौरान लखनऊ से एक तेज रफ्तार कंटनेर आ रही थी। गति बहुत तेज होने के चलते दोनों वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का इंजन और चारों लोग दूर जा गिरे। एक व्यक्ति का तो सिर धड़ से अलग हो गया। घटना की जानकारी होने पर यूपीडा के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची।
एक कॉल पर किसानों की समस्या का होगा समाधान
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों की शिनाख्त बिहार के आनसून डेहरी निवासी 35 वर्षीय आनंद प्रकाश, बिहार के अखिलेश सिंह (35), कार सवार उत्तराखंड के रानीखेत निवासी दीपक कुमार (37) और कंटनेर में सवार मुरादाबाद भोजपुर निवासी कयूम के रूप में हुई हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि काफी हाई स्पीड एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने कार के नम्बर से इन सभी की पहचान की है। घटना के संबंध में परिवार को जानकारी देते हुए शवों काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।