Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में अचानक एक साथ फटे 4 सिलेंडर, चार लोग जिंदा जले

cylinder explosion

cylinder explosion

जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में शनिवार को माता का थान क्षेत्र के मंगरा पूंजला इलाके की एक रिहायशी कॉलोनी के एक घर में अचानक चार सिलेंडर फट (Cylinder Explosion) गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में चार लोग जिंदा जल गए। चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसे में मकान मालिक के तीन बच्चे और उनके साले की मौत हुई है। वहीं 16 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।

ऐसी आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इनमें ज्यादातर लोग 80 फीसदी से ज्यादा जल चुके हैं।

जानकारी के अनुसार कीर्ति नगर स्थित जिस घर में विस्फोट हुआ है, वहां अवैध रूप से गैस सिलेंडर का कारोबार होता था। पता चला कि एक सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था तभी एक व्यक्ति ने माचिस जलाकर गैस लीक चेक करने की कोशिश की तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इसके बाद वहां रखे 4 सिलेंडरों में विस्फोट (Cylinder Explosion)हो गया। यह धमाका इतना तेज था कि संकरी गली में खड़े कई लोग आग की चपेट में आ गए। करीब 16 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें आनन-फानन में पहले नयापुरा अस्पताल और बाद में एमजीएच ले जाया गया।

काली मंदिर पर कट्टरपंथियों का हमला, मूर्तियों को तोड़कर आधा किलोमीटर दूर फेंका

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची आग पर काबू पाया गया। घटना के दौरान वहां खड़ी गाड़ी और कई वाहन आग की चपेट में आ गए। घर में रखा पूरा समान जलकर राख हो गया। इस पूरे घटनाक्रम में भोमाराम लोहार के परिवार की दो बेटियां नीतू व कोमल, बेटा विकी और साला सुरेश की मौत हो गई है।

वहीं घायलों में नक्श, निरमा, शोभा, सरोज, हरिराम, नितेश, कंचन, राजवीर, खुशी, पारसराम, दिव्यांशु, निरमा, अशोक जोशी, अनुराग जोशी, सूरज और भोमाराम का इलाज महात्मा गांधी हॉस्पिटल में चल रहा है।

Exit mobile version