Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केमिकल फैक्ट्री में तेज धमाके में चार की मौत, शवों के उड़े चीथड़े

Explosion in chemical factory

Explosion in chemical factory

बुलंदशहर। जिले में एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में जोरदार धमाका (Explosion) हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि उसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मारे गए चारों लोग फैक्ट्री में बतौर मजदूर काम करते थे।

तेज धमाके (Explosion) की वजह से आस-पास के मकानों के खिड़की-दरवाजे टूटने की भी खबर है। इस धमाके की वजह से मृतकों के शरीर के चिथड़े उड़ गए। शव के कई टुकड़े दूर-दूर तक बिखरे पड़े हुए थे।

यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के नए गांव के पास खेतों में बने एक घर में हुई। घर में अचानक जोरदार धमाका (Explosion) हो गया। इस धामके की आवाज से आस-पास का इलाका दहल गया। पुलिस की टीमें घर के मलबे से 4 लोगों के शव निकाल चुकी हैं। मृतकों के नाम अभिषेक (उम्र – 20 साल), रईस (उम्र- 40 साल), आहद और विनोद हैं।

बता दें कि धमाके के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार समेत तत्काल भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे।धमाका कितना जोरदार था कि आस-पास के इलाके में कई मकानों में लगी खिड़कियों के कांच भी टूट गए।

उपभोक्ताओं को सही और समय पर उपलब्ध कराए जाएं बिजली के बिल: एम देवराज

डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि कई टीमों को लगाकर तत्काल घटनास्थल से रेस्क्यू कराया गया है। बताया जा रहा है कि मकान सतीश नाम के शख्स का जिसे किराये पर लेकर यह फैक्ट्री चलाया जा रहा था।

वहीं एसएसपी श्लोक कुमार ने दावा किया कि घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version