लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में छात्र समेत चार लोगों की मौत हो गयी। जबकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
ठाकुरगंज क्षेत्र में भवर पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से शुक्रवार शाम बाइक सवार डी-फार्मा के छात्र शु•ाम रावत (21) की मौत हो गई। जबकर उसके दो साथी घायल हो गए।
दुबग्गा स्थित सीते विहार कॉलोनी निवासी बोधलाल बीबीएयू में स्टेनो हैं। शुक्रवार रात उनका बेटा शुभम (21) वह अपने दो दोस्तों रुद्र और ललित के साथ बाइक से क्रिसमस पर घूमने निकला था। इस बीच भवर पुल पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर बाइक पर मार दी। जिससे शुभम की मौत हो गयी। जबकी उसके रुद्र और ललित की हालत नाजुक बताई जा रही है। पिता बोधलाल ने बताया कि परिवार में शुभम के अलावा उसकी एक छोटी बहन है। इकलौते बेटे के मरने पर समाचार सुनने के बाद मां मीरा सदमे में आ गई। वह बेहोश होकर गिर पड़ी। घरवालों का रो-रो के बुरा हाल है।
सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिले दो युवकों के शव
उधर, चिनहट के कटरा बक्कास मोहल्ले के रहने वाले कन्हैया मजदूरी करते थे। शुक्रवार को वह सेमरा गांव में ट्रैक्टर ट्राली से ईंट उतार रहा था। इस बीच सेफ्टी टैंक का चेंबर धंस गया। जिससे कन्हैया नीचे गिर गया और ट्राली की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। कब्जे में ले लिया वहीं चालक फरार हो गया।
उधर शुक्रवार की सुबह कैंट थाना क्षेत्र के बड़ी लाल कुर्ती के पास ऑटो की टक्कर से (40) वर्षीय संदीप मनोचा निवासी सुभाष चंद्र कांप्लेक्स निकट चौक की मौत हो गई तोपखाना चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि संदीप मनोचा अपनी मोटरसाइकिल किसी काम से जा रहे थे पीजीआई की तरफ से एक ऑटो आ रहा था बड़ी लाल कुर्ती के पास ऑटो ने सामने से टक्कर मार दिया जिससे संदीप मनोचा की मौत हो गई। संदीप एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे।
ऐसी तानाशाह सरकार नही देखी जो लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही : प्रदीप जैन
वहीं पारा क्षेत्र में शुक्रवार रात तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से सड़क पार कर रहे युवक (40) की मौत हो गई। इंस्पेक्टर पारा ने बताया कि शव कि शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवक के शरीर पर लाल रंग का स्वेटर और नीले रंग की जींस है। शव को पोस्टमार्टम के लिए •ोजा गया है।