Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

Truck-Trolley Collision

Truck-Trolley Collision

बुलंदशहर। जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों (Road accidents) में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, अरनिया थाना इलाके में ईसनपुर गांव के पास अलीगढ़ गाजियाबाद राजमार्ग पर बृहस्पतिवार रात रोडवेज बस से कुचलकर बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पहासू इलाके के गांव टक्कर की नगलिया के रहने वाले कालीचरन (35) और धर्मेंद्र (32) और छतारी इलाके के गांव चौगानपुर का रहने वाला साहब सिंह (28) अरनिया इलाके के दशहरा स्थित एक पावर प्लांट में मजदूरी करते थे।

उन्होंने बताया कि बृस्पतिवार रात तीनों बाइक से कहीं जा रहे थे, रास्ते में खुर्जा की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने तीनों को कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद आरोपी चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। अरनिया के थाना प्रभारी सोमनाथ राय ने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बस को कब्जे में ले लिया गया है।

एक अन्य घटना में सेना में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे युवक को शुक्रवार सुबह अहमदगढ़ थाना इलाके में दिल्ली बदायूं राजमार्ग पर रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोगों ने हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े कर जाम लगा दिया।

पुलिस के मुताबिक, अहमदगढ़ थाना इलाके के नौरंगाबाद का रहने वाला अर्जुन (18) शुक्रवार सुबह सेना भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहा था, इस दौरान दिल्ली से बदायूं जा रही रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना पाते ही गांववाले मौके पर पहुंच गए और दिल्ली-बदायूं हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर शिकारपुर के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अब्बास हसन, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाबुझा कर उनका गुस्सा शांत कराया।

Exit mobile version