Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रक की भीषण टक्कर से कार में लगी आग, चार लोग जिंदा जले

truck and car collision

Four killed in truck and car collision

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारिन क्षेत्र में मंगलवार को ट्रक और कार में टक्कर (Collision) के बाद कार में आग लग गई। जिसमें कार सवार चार लोग जिंदा जल गए।

सहारनपुर जिले के बाईपास हाइवे पर खौफनाक मंजर देख लोगों की रुंह कांप गई। यह हादसा (Accident) रामपुर मनिहारन क्षेत्र में बाईपास हाईवे के फ्लाईओवर पर हुआ। बताया जा रहा है कि एक आल्टो कार आ रही थी।

हाइवे के एक साइड काम चल रहा था। इसकी वजह से दोनो ओर के वाहन एक ही ओर चल रहे थे। इस दौरान ट्रक ने कार को टक्कर (Collision) मार दी। कार में धमाके के साथ आग लग गई। कार में बुजुर्ग दम्पत्ति समेत चार लोग जिंदा जल गए।

यमुना का रौद्र रूप देख घबराए लोग, ताजमहल के मेहताब बाग पर पानी ऊपर तक आया

एसपी सिटी ने बताया कि मृतक उमेश गोयल पुत्र कबूल गोयल, पत्नी सुनीता गोयल, अमरीश जिंदल, गीता जिंदल निवासी 96 बसंत विहार ज्वालापुर हरिद्वार के रुप में हुई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे है।

Exit mobile version