उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शुक्रवार की देर रात बदायूं-मुरादाबाद हाईवे पर मंडी समिति के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ये दर्दनाक हादसा बिसौली कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-मुरादाबाद हाईवे पर हुआ है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, एक महिला की तबियत खराब होने के चलते उसे इलाज के लिए उसके परिजन और रिश्तेदार वैगनआर कार से जनपद संभल के बहजोई जा रहे थे। कस्बे से निकलते ही बदायूं-मुरादाबाद हाईवे पर मंडी समिति के पास मुरादाबाद की तरफ से आ रही पिकअप की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई।
मुठभेड़ में पशु तस्कर के पैर में लगी गोली, मुख्य आरक्षी घायल
हादसा इतना भीषण था कि वैगनआर कार के परखचे उड़ गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे। गाड़ी के अंदर कराह रहे लोगों को खुद निकालने की कोशिश शुरू की और पुलिस को घटना का जानकारी दी।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चार लोगों को बाहर निकाला। लेकिन जब तक काफी देर हो गई थी। मरने वालों में दो मां-बेटे हैं। दो अन्य महिलाओं ने दम तोड़ दिया। वहीं, इस हादसे में एक महिला और एक पुरूष घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालात भी नाजुक बनी हुई है।