लखनऊ/ रायबरेली। सीवर लाइन की सफाई के दौरान लखनऊ और रायबरेली में दो-दो मजदूरों की मौत (dead) हो गई। लखनऊ के सहादतगंज में 3 मजदूर सफाई के लिए सीवर लाइन में उतारे जहां दो की दम घुटने (Suffocation) से मौत (Died) गई जबकि तीसरे को गंभीर हालत में एक नजदीक के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, रायबरेली के मनिका रोड पर अमृत योजना के तहत निर्मित सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लखनऊ के सआदतगंज स्थित अंबरगंज के गुलाबनगर में सीवर सफाई के लिये गहरे मेनहोल में उतरे निजि संस्था के दो कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गयी। एक कर्मचारी कैलाश की हालत गंभीर बतायी जा रही है। तीनों कर्मचारी सुअज इण्डिया के हैं। आरोप है कि बिना मास्क और सुरक्षा उपकरण के सीवर सफाई करने गये दोनों सफाईकर्मी करण व पूरन तीन घंटे तक मेनहोल में पड़े रहे, जिससे उनकी दम घुटने से मौत हो गयी। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि कंपनी के विरुद्ध नियमों व सुरक्षा की अनदेखी करने पर एफआईआर दर्ज करा दी गयी है। घटना के बाद आक्रोशित दूसरे कर्मचारियों ने मौके पर हंगामा कर किया। मृत कर्मियों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। घटना के बाद महापौर ने गहरा दुख प्रकट किया और जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही का आदेश दिए।
इससे पहले रायबरेली के मनिका रोड पर सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों की मौत पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए।
पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया गया। इसके बाद दोनों कर्मियों को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने कहा कि उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया जारी है।रायबरेली के नगर कोतवाली प्रभारी राघवन सिंह के अनुसार मारे गए लोगों की पहचान जोगेश और संजू नागर के रूप में हुई है।