Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुठभेड़ में चार शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार, थाना प्रभारी घायल

liquor mafia arrested

liquor mafia arrested

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के थाना बकेवर क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावमें शराब बांट कर लोगों को अपने पक्ष में वोट कराने वाले गैंग के चार सदस्यों को मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया गया है। गैंग का मुखिया गैंगस्टर गोविंद त्रिपाठी मौके से फरार हो गया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना बकेवर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह भी टीले से गिरने के कारण घायल हो गये हैं उनके हाथ में फैक्चर हुआ है जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने शनिवार को घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बकेवर पुलिस ने ग्राम इकनौर के बीहड़ में अवैध शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी की गई। पुलिस से घिरता देख शराब माफियाओं ने फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने चार शराब बनाने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया।

अवैध असलाह फैक्ट्री का पर्दाफाश, हथियार बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने की सामग्री तथा अवैध असलहा व बारुद बरामद किया गया। मौके से प्राप्त 500 लीटर लहन को नष्ट किया गया।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपियों में महाराज सिंह पुत्र शंकर निवासी ऊमरी थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश, दाताराम पुत्र रामचंद्र निवासी मरदई थाना मासलपुर जिला करौली राजस्थान, उनका बेटा राम रतन और वकील पुत्र रूप सिंह निवासी खोरी थाना पारगढ़ जिला मुरैना मध्य प्रदेश हैं।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता जमील शेख की हत्या का मुख्यारोपी शूटर इरफान लखनऊ से गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग गोविन्द त्रिपाठी के कहने पर अवैध रुप से कच्ची शराब को बनाते हैं। इसके बाद गोविन्द त्रिपाठी अवैध शराब को सप्लाई करता है। बताया कि हम लोग उनके कहने पर बीहड़ में लकड़ी का अवैध कटान का काम भी करते हैं। पुलिस ने बताया कि अनिल कुमार उर्फ गोविन्द त्रिपाठी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई है और आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version