भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है। इनमें पति-पत्नी के शव फांसी पर लटके मिले, तो वहीं दोनों बच्चों को जहर देने की आशंका है। पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी में बताया कि रातीबड़ थाना के नीलबड़ क्षेत्र के शिवबिहार कॉलोनी के एक मकान में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है।
तीन मंजिला घर में लगी भीषण आग, परिवार के 10 सदस्यों की मौत
इसकी सूचना पर पुलिस आज सुबह मौके पर पहुंची, तो पति-पत्नी घर के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटके मिले, जबकि दोनों बच्चें वहीं मृत हालत में मिले। बच्चों को जहर देने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस सभी के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।