Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोरी के वाहन, असलहा व चरस सहित अंतर्जनपदीय वाहन चोर के चार सदस्य गिरफ्तार

vehicle thief

vehicle thief

फिरोजाबाद थाना उत्तर पुलिस ने रविवार को वाहन चोरी करने वाले अन्तरजनपदीय गैंग का भण्डाफोड़ करते हुए चोरी की 12 मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा स्कूटी, एक किलो चरस व अवैध असलहों सहित 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि थाना उत्तर प्रभारी अनूप कुमार भारतीय ने वाहन चेकिंग के दौरान संतोष कुमार उर्फ पप्पू बघेल पुत्र यादराम निवासी मोइउद्दीनपुर, थाना नारखी को झील की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त संतोष के पास से एक पिट्ठू बैग में 1 किलो चरस नाजायज व चोरी की एक मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस बिना नम्बर बरामद हुई। अभियुक्त एक शातिर वाहन चोर है, जिसके विरूद्ध पूर्व में भी चोरी के अनेकों मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त सन्तोष उर्फ पप्पू बघेल से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं और मेरे दो साथी गौरव, विमल उर्फ टुण्डा मिलकर वाहन चोरी करते है तथा चोरी की मोटरसाईकिलो को हमने शनि देव मन्दिर जलेसर रोड चौकी ककरऊ कोठी के रास्ते के पास एक चारदीवारी में खड़ा कर रखा है, जिनकी रखवाली के लिए हमारे गांव के ही मनीष पुत्र शेर सिंह को रखते हैं।

अभियुक्त संतोष उर्फ पप्पू बघेल की निशानदेही पर बताये स्थान पर दबिश दी गयी तो मौके से 3 अभियुक्तगण गौरव जाटव पुत्र गब्बर सिंह, विमल उर्फ टुण्डा जाटव पुत्र राजेशव मनीष पुत्र शेर सिंह निवासीगण मोहिउद्दीनपुर थाना नारखी को जलेसर रोड शनि देव मंदिर के रास्ते से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गौरव जाटव के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस, अभियुक्त विमल उर्फ टुण्डा जाटव के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस तथा मौके से अभियुक्तगण द्वारा चोरी की गयी अन्य 11 मोटरसाईकिल व एक स्कूटी व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुई हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।

Exit mobile version