Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड में चार बदमाश गिरफ्तार

Encounter

Encounter

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की विशेष संचालन समूह(एसओजी) टीम के साथ मिलकर चरवा पुलिस ने सोमवार की रात मुड़भेड़ (Encounter) में घायल दो बदमाश सहित चार लोगों को गिरफ्तार उनके पास से दो कट्टा लूट का सामान बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने अाज बताया कि चरवा थाना क्षेत्र में गत 08 सितंबर कीशाम समसपुर निवासी अनूप सोनी को दुकान से घर लौटते समय धमसेडा मार्ग में मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों रोक कर कट्टा दिखाकर सोना, चांदी का आभूषण से भरा हुआ बैग लूट कर फरार हो गए थे। इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई।

बदमाशों की तलाश के क्रम में पुलिस को कल रात जानकारी मिली की कुछ बदमाश चरवा थाना क्षेत्र के गुंगगवा की बाग के पास लूट के माल का बंटवारा कर रहे हैं। इस सूचना पर एसओजी टीम और चरवा थाना पुलिस सक्रिय हो गई बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम जैसे ही गुंगवा बाग के पास पहुंचे वहां मौजूद बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुये भागने लगे बचाव में पुलिस पार्टी ने भी जवाबी फायरिंग की थी।

जिसमें विजय कुमार निवासी रीवा मध्य प्रदेश और उसके साथी आशीष निषाद निवासी तेलियरगंज प्रयागराज के पैर में गोली लग जाने के कारण दोनों बदमाश घायल होकर गिर गए।

पुलिस टीम ने घेराबंदी करके विजय कुमार, आशीष निषाद के अलावा उनके साथी सूरज पासी निवासी समसपुर कौशांबी राहुल निवासी पूरामुफ्ती को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने तो कट्टा भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के अलावा अनूप सोनी से लूटे गए सोने चांदी के आभूषण एवं आभूषण तोलने की एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन 2410 रुपए नगद बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कामयाबी के लिए पुलिस पार्टी को 25000 रुपए नगद से पुरस्कृत किया है।

Exit mobile version