Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डकैती में शामिल रहे चार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Arrested

arrested

झांसी। उत्तर प्रदेश टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों ढुरबई में हुई डकैती कांड में शामिल रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच (Arrested) लिया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआए) गोपीनाथ सोनी ने आज बताया कि टोडी फतेहपुर पुलिस बड़वार झील के पास चेकिंग और रात्रि गश्त पर थी। तभी गुरसराय की ओर से दो बाइक पर चार संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। वही भाग रहे एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने दबोच लिया।

पकड़े गए बदमाशो ने पूछताछ में टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढुरबई में डकैती की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। गिरफ्तार (Arrested) बदमाशों के नाम राजवीर गुर्जर पुत्र भागीरथ निवासी पारसेन थाना बिजौली जनपद ग्वालियर, अरविन्द गुर्जर निवासी पारसेन थाना बिजौली जनपद ग्वालियर, सत्येन्द्र सेन निवासी कराहिया थाना कराहिया जनपद ग्वालिय और कुलदीप गौड़ निवासी पारसेन थाना बिजौली जनपद ग्वालियर मध्य प्रदेश बताए गए हैं। इनमें से कुलदीप को गिरफ्तार किया गया जबकि तीनों के पैरों में गोली लगने से घायल होना बताया गया है।

चारों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी था। बदमाशों के पास से डकैती के डेढ़ लाख रुपए नगद, डेढ़ किलो चांदी और डेढ़ सौ ग्राम सोना भी बरामद हुआ। वही घायलों मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

Exit mobile version