Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, चार गिरफ्तार

arrested

arrested

जौनपुर। पुलिस ने मुठभेड़ में लूट की योजना बनाते हुए अन्तरराज्यीय लुटेरा गैंग (interstate gang) के चार अपराधियों को गिरफ्तार (arrested) किया है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर, तीन देसी तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस व चार मोबाइल सहित दो मोटरसाइकिल बरामद किया है।

रविवार को इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार दूबे के नेतृत्व में रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सतीश कुमार सिंह रसूलाबाद तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। उसी समय प्रभारी एसओजी उनि आदेश त्यागी व प्रभारी सर्विलांस रामजन्म यादव द्वारा भी चेकिंग की जाने लगी।

दो संदिग्ध मोटर साइकिल सवारों को देखकर रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने फायर करते हुए भागने की कोशिश की। उनकी गोली सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक रामजन्म यादव की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी । पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। घायल बदमाशों में एक ने अपना नाम सौरभ कुमार पुत्र अरविन्द कुमार, निवासी सुल्तानपुर, थाना औद्योगिक क्षेत्र, वैशाली बिहार बताया।

दूसरा अभियुक्त अपना नाम मनीष कुमार पुत्र अनिल सिंह, निवासी रहिमापुर, थाना बिद्दूपुर, जनपद वैशाली, बिहार होना स्वीकार किया। गिरफ्तार अन्य दो अभियुक्तों में अरविन्द सिंह पुत्र स्व0 जोगेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम तरसंद, थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर व शिवम कुमार पुत्र वीरचन्द्र प्रसाद, निवासी सुल्तानपुर, थाना औद्योगिक क्षेत्र, जनपद वैशाली ( बिहार ) है ।

घायल बदमाश सौरभ कुमार व मनीष कुमार को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के उपरान्त चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंट बीएचयू रेफर कर दिया गया। अभियुक्त मनीष कुमार बिहार के थाना महुआ से सम्बन्धित कांड में वांछित अभियुक्त है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version