पीलीभीत। जिले में पुलिस ने लूट की योजना बना रहे कुख्यात पंखिया गिरोह (Pankhiya Gang) के चार बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested) कर सोमवार को जेल भेज दिया।
पीलीभीत के सहायक पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि जेल भेजे गये बदमाशों में शामिल कय्यूम की अचानक तिबयत बिगड़ने से उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उसके परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसको खून की उल्टियां और दस्त होने लगे है। चिकित्सक ने मीडिया को बताया कि जिला चिकित्सालय में उपयुक्त चिकित्सक न होने के कारण उसे देर शाम बरेली रेफर कर दिया।
उन्होंने बताया कि थाना अमरिया प्रभारी निरीक्षक कमलेश कांत वर्मा ने चोरी तथा लूट की योजना बनाते समय चार बदमाशों को तीन अवैध तमंचे, कारतूस तथा अन्य हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। चारों की पहचान बरेली निवासी 29 वर्षीय जाबिर अली पुत्र मोहम्मद अली, 33 वर्षीय अंसार पुत्र निसार, 27 वर्षीय इमरान पुत्र हमीद और कय्यूम पुत्र महबूब शाह के रूप में हुयी है। इन्हें लूट एवं चोरी की योजना बनाते समय मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।