Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लूट करने वाले गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

arrested

arrested

मेरठ़। जिले में एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। चारों बदमाश कानपुर के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से लूटा हुआ सामान भी बरामद हुआ है।

पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एक गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नौचंदी थाना क्षेत्र में एसडीएम की पत्नी से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना गेट पर भी महिला से चेन लूट ली थी।

गढ़ रोड पर बैंक से रुपए निकाल कर ले जा रहे दवा व्यापारी के चालक और सिविल लाइन क्षेत्र में बच्चा पार्क पर फाइनेंस कंपनी के चपरासी से भी बदमाशों ने ढाई लाख रुपए की लूट की थी। तभी से मेरठ पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गिरोह के सरगना राहुल निवासी तुलसी नगर रसूलाबाद थाना रसूलाबाद कानपुर देहात, कुलदीप उर्फ लल्ला निवासी मंगलपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात, गोलू उर्फ दीपक निवासी तुलसी नगर थाना रसूलाबाद कानपुर देहात, रामू निवासी मंगलपुर कानपुर देहात को गिरफ्तार कर लिया। जबकि गिरोह के तीन बदमाश विपिन निवासी पटेल नगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन, किशन निवासी तुलसी नगर रसूलाबाद और भोला उर्फ मान सिंह निवासी मंगलपुर जनपद कानपुर देहात फरार हैं। एसएसपी ने बताया कि ये सभी बदमाश पांच जनवरी को मेरठ आए थे और सिटी रेलवे स्टेशन के पास होटल में रुके थे।

इसके बाद बाइकों पर सवार होकर वारदात को अंजाम देते थे। इस गिरोह ने मेरठ के साथ ही मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा आदि जिलों में वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों के पास से एक लाख 70 हजार रुपए, दो तमंचे, लूटी गई चेन और घटना में इस्तेमाल की गई 3 बाइक बरामद हुई हैं।

Exit mobile version