Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

औजार गिरोह के चार बदमाश मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के बाद चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली से चारों बदमाश घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नोएडा के अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडेय के मुताबिक कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने, एटीएम से रूपये निकलवाने व पेचकस मारकर घायल करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं।

विशाल पांडेय ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि शहर में सक्रिय औजार गैंग किसी यात्री को लिफ्ट देकर लूटपाट का शिकार बनाने की फिराक में हैं। सूचना पर बीटा-2 थाना पुलिस की टीम बदमाशों की घेराबंदी में जुट गई। इसी दौरान चूहडपुर अंडरपास के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम को एक सफेद रंग की कार में चार युवक संदिग्ध अवस्था में आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन युवकों ने कार रोकने के बजाय पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी करवाई की। और पुलिस की गोली से चारों ही बदमाश घायल हो गए।

बदमाशों की पहचान रेवाड़ी निवासी आनंद वर्मा, डिबाई निवासी शिव कुमार वर्मा मायेचा निवासी बबलू वर्मा तथा दीपक वर्मा के रूप में हुई। सवारी को गाड़ी में बैठाकर पेचकस से घायल कर उनसे नगदी व एटीएम का पिन पूछकर उनसे पैसे निकलवा लेते थे। बीते दिनों ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं।

पुलिस पूछताछ में सभी घटनाओं में इन बदमाशों ने शामिल होने का इकबाल किया है। इन्होंने थाना क्षेत्र सूरजपुर, नॉलेज पार्क आदि क्षेत्रों में हुई घटनाओं में संलिप्त होना स्वीकर किया है तथा अपराधियों के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हैं।

गिरफ्तार बदमाश पूर्व में भी मथुरा, राजस्थान दिल्ली आदि से जेल जा चुके हैं। बदमाशों के कब्जे से अवैध शस्त्र, नगदी, एटीएम, मोबाइल फोन पेचकस, हथौड़ा, प्लास व स्विफ्ट गाड़ी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Exit mobile version