Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बढ़ते कोरोना के चलते स्वास्थ्य विभाग सतर्क, बांके बिहारी मंदिर में बनेंगे चार और मेडिकल बूथ

Banke Bihari temple

Banke Bihari temple

मथुरा। मथुरा और वृंदावन में 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक भीड़ का असर ठाकुर श्रीबांके बिहारी ( Banke Bihari temple) समेत प्रमुख मंदिर में दिखाई देगा। इस दौरान मंदिरों में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को उचित स्वास्थ्य सेवाएं देने और आपातकाल से निपटने के लिए चार और मेडिकल बूथ बनाए जा रहे हैं। यहां सुबह और शाम के दर्शन के समय अलग-अलग शिफ्टों में डॉक्टर और पैरा मेडिकल टीम की तैनाती की जाएगी।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर ( Banke Bihari temple) में हुए हादसे के बाद मंदिर के गेट नंबर एक के पास और गेट नंबर चार के समीप दो मेडिकल बूथ बनाए गए हैं। यहां डॉक्टरों की तैनाती की गई है, जो मंदिर में तबियत बिगड़ने पर श्रद्धालुओं का उपचार कर रहे हैं। 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक होने वाली भीड़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने चार और नए बूथ बनाने की योजना को अंतिम रूप दिया है।

सीएमओ डॉ. एके वर्मा ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर की ओर जाने वाले विद्यापीठ चौराहा, जुगल घाट पर मेडिकल बूथ बनाए जा रहे हैं। वहीं निकास वीआईपी मार्ग स्थित जादौन पार्किंग के अलावा राधा सनेह बिहारी मंदिर पर मेडिकल बूथ बनाया जा रहा है। यहां डॉक्टरों के साथ अन्य मेडिकल स्टाफ रहेगा। मेडिकल बूथ पर लोगों को दवा के साथ ही प्राथमिक उपचार देने की व्यवस्था की जा रही है।

एंबुलेंस की भी व्यवस्था होगी

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में कोई आपात स्थिति उत्पन्न होने पर मंदिर क्षेत्र में एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग ने वीआईपी रोड पर एंबुलेंस के खड़े होने की व्यवस्था की है।

फिर टली निकाय चुनाव में OBC आरक्षण पर सुनवाई, कल की मिली तारीख

ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के सेवायत प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी का कहना है कि बिहारीजी मंदिर में प्रतिदिन उमड़ पड़ने वाली भक्तों की बेतहाशा भीड़ के सामने कोविड प्रोटोकॉल का पालन होना सहज नहीं। यदि देश और दुनिया में कोरोना ने पहले की तरह से कोहराम मचाया तो सरकार सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नहीं जुटने देगी, जिसका सीधा असर बिहारीजी मंदिर सहित अन्य स्थलों पर भी पड़ेगा।

Exit mobile version