दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये) के तहत शनिवार को नक्सली संगठन में सक्रिय एक लाख का इनामी मिलिशिया कमाण्डर सहित चार नक्सलियों में एसपी दंतेवाड़ा डॉ. अभिषेकपल्लव के समक्ष सीएएफ कैम्प बोदली में आत्मसमर्पण कर दिया है।
इस मौके पर सेनानी 195वीं वाहिनी सीआरपीएफ वीपी. सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी संजय रावत एवं उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक पैकरा उपस्थित थे।
लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 94 इनामी माओवादी सहित कुल 350 नक्सलियोंं ने आत्मसर्पण कर चुके हैं।
फिर से वाहवाही वाला चश्मा पहन लिया है योगी ने : अखिलेश
आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक लाख का इनामी मिलिशिया कमाण्डर सैनू उर्फ नरेश कश्यप पिता नड़गी कश्यप उम्र 21 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी कुदूरपारा बोदलीथाना मालेवाही, मिलिशिया सदस्य सम्पत मण्डावी पिता सकरू मण्डावी उम्र लगभग 22 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी पटेलपारा बोदली थाना मालेवाही, मिलिशिया सदस्य हिड़मो उर्फमनोज कुहडामी पिता मड्डराम कुहडामी उम्र लगभग 25 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी नयापाराबोदली थाना मालेवाही, मिलिशिया सदस्य रामा बघेल पिता स्व. मूडा बघेल उम्र लगभग 31 वर्ष जाति माड़िया निवासी कालेपारा (बोज्जेपारा) बोदली थाना मालेवाही जिला बस्तर हैं।