Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CG-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, चुनावों में बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम

Naxalites

Naxalites

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ एक्शन में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां पर पुलिस ने मंगलवार को एनकाउंटर के दौरान 4 नक्सली मारे गए हैं। इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के पास से एके 47 राइफल समेत कई हथियार बरामद भी किए हैं। हालांकि, पुलिस ने इन नक्सलियों की पहचान उजागर नहीं की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक बड़ा नक्सल समूह लोकसभा चुनावों में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गढ़चिरौली के जंगलों में छिपा है।

इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल C-60 कमांडो और सीआरपीएफ के कमांडो ने जंगली इलाके में ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान पुलिस और नक्सलियों (Naxalites) के बीच काफी देर तक मुठभेड़ हुई।

Teacher Murder: शिक्षक का शव परिजनों को सौंपा, शुरू हुआ कॉपियों का मूल्यांकन

इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से 4 नक्सलियों (Naxalites) के शव बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि मारे गए इन चारों नक्सलियों के ऊपर 36 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। बता दें कि गढ़चिरौली महाराष्ट्र का सबसे अधिक नक्सल प्रभावित इलाका है।

Exit mobile version