Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में चार यात्रियों की मौत, राहत व बचाव कार्य जारी

Chandigarh-Dibrugarh Express Accident

Chandigarh-Dibrugarh Express Accident

गोंडा। जिले के गोंडा- मनकापुर रेलखंड के बीच चंडीगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh-Dibrugarh Express Accident)  के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है जबकि 14 लोग जख्मी हो गए हैं। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की चार टीमें मौके पर तैनात हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है।

15904 -चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ (Chandigarh-Dibrugarh Express) से गोरखपुर जा रही थी। हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ। पौने तीन बजे दो डिब्बे बेपटरी हुए, उसके बाद 12 और डिब्बे पलट गए।

सीएम योगी ने लिए घटना का संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने व घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

गोंडा में बड़ा रेल हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, एक यात्री की मौत

सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए हैं। घटनास्थल पर विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य का निरीक्षण किया।

हेल्पलाइन नंबर जारी

पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के हादसे (Chandigarh-Dibrugarh Express Accident) के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।
लखनऊ – 8957409292
गोंडा- 8957400965
सीवान – 9026624251
छपरा – 8303979217
देवरिया सदर- 8303098950

हादसे (Chandigarh-Dibrugarh Express Accident) के कारण इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

– 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।
-15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।

Exit mobile version