Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वोटरों को लुभाने के लिए लाई जा रही अवैध शराब समेत चार लोग गिरफ्तार

liquor smuggler arrested

liquor smuggler arrested

फिरोजाबाद। एसओजी टीम व थाना शिकोहाबाद पुलिस ने शनिवार की रात कार्यवाही करते हुये भारी मात्रा में तीन कारों में लदी अवैध शराब सहित चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है। बरामद शराब की खपत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में की जानी थी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के कुप्रयास हेतु अवैध शराब की तस्करी की सूचनायें पुलिस को मिली रही थी। शनिवार की रात सूचना पर एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह व शिकोहाबाद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मलिक को सूचना मिली कि हरियाणा राज्य से तस्करी कर छोटी-छोटी कई गाड़ियों में भरकर अवैध शराब जनपद में लायी जा रही है तथा गाड़ियों के आगे एक व्यक्ति मोटर साईकिल से चल रहा है जो पुलिस चैकिंग व पुलिस से बचने के रास्तों की जानकारी देते हुये अवैध शराब से भरी हुई गाड़ियों को ठिकाने तक पंहुचाने में मदद करता है।

महिलाओं को छुड़ाने गई पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

एसओजी व थाना शिकोहाबाद पुलिस ने सूचना पर मोटर साईकिल से चल रहे आगे वाले व्यक्ति को मोटर साईकिल साहित भूड़ नहर के पास से दबोच लिया। जिसके द्वारा बताया गया कि पीछे तीन छोटी-छोटी गाड़िया आ रही हैं जिसमें हरियाणा की शराब है। इसके बाद पुलिस ने पीछे आ रही वैगनआर, स्विफ्ट व ईटिओस गाड़ियों को घेराबन्दी कर पकड़ लिया। जिनमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

जवकि इनका एक साथी मौका पाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम क्रान्तिवीर सिंह उर्फ टिन्कू पुत्र दिनेश यादव, निवासी कुर्री कूपा, थाना लाइनपार, विकास यादव पुत्र राजेश यादव, निवासी लालपुर, थाना रसूलपुर, रोहित यादव पुत्र स्व0 रामनाथ यादव, निवासी नगला तुरसी, थाना जसराना व अकिंत गुप्ता पुत्र वीरेन्द्र गुप्ता, निवासी सूर्यनगर, थाना उत्तर बताये हैं।

मजदूर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, हत्यारोपी पत्नी प्रेमी संग फरार

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया है कि हम लोग ये शराब हरियाणा के बहादुरगण से लेकर आते हैं जो व्यक्ति भागा है उसका नाम भीमा है। वह हरियाणा का रहने वाला है उसी की मदद से अवैध शराब से भरी गड़ियों को पुलिस से बचते-बचाते हुये लेकर आ रहे थे। इस शराब की खपत हमको पंचायत चुनाव में करनी थी। पुलिस ने इनके खिलाफ कार्यवाही की है।

Exit mobile version