रोम। इटली की राजधानी रोम में टिवोली शहर के एक अस्पताल में आग (Fire) लगने से चार लोगों की मौत हो गई और अग्निशमन कर्मियों ने अस्पताल को रातोंरात खाली करवाया। यह जानकारी इटली की अग्निशमन कर्मियों ने शनिवार को दी।
अग्निशमन कर्मियों ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “सीढ़ी वाले वाहनों की सहायता से इमारत को खाली किया गया, इस दौरान चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग अभियान जारी है।”
इटली के समाचारपत्र ‘इल मेसागेरो’ की रिपोर्ट के मुताबिक सभी पीड़ित बुजुर्ग हैं और आठ मंजिला इमारत में तेजी से घुआं फैलने से दो लोगों की हालत गंभीर बतायी गयी है।
अमीनाबाद में खिलौने के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शुक्रवार देर रात अस्पताल के अंडरग्राउंड फ्लोर में लगी, जिसमें अन्य चीजों के अलावा अस्पताल का कचरा भी शामिल था।
रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में आग लगने पर बच्चों सहित कुल 250 लोगों को इमारत से बाहर निकाला गया। अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी सबसे बड़ी चिंता का सबब बनी हुई है। जिसे रोम और लाजियो जैसे क्षेत्र से मंगायी जा रही है।