कोरोना संक्रमितों को लगने वाला ‘रेमडेसिविर’ इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए दो डॉक्टर समेत चार लोगों को ठाकुरगंज पुलिस ने गुरुवार देर रात को पकड़ा है। इनके पास से चार लाख रुपये की नकदी और 34 डोज ‘रेमडेसिविर’ इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दुबे ने बताया कि रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले चार अभियुक्तों को एरा मेडिकल के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों की पहचान उन्नाव निवासी विपिन कुमार, ठाकुरगंज के सरफराजगंज निवासी डॉ. अतहर, डॉ. सम्राट और तहजीबुल हसन के रूप में हुई है। इनके पास से चार लाख रुपये की नकदी और 34 डोज ‘रेमडेसिविर’ इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।
यूपी के सरकारी ऑफिसों में अब तीन शिफ्टों में होगा काम, शासनादेश जारी
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह लोग वर्तमान समय में कोविड-19 संक्रमित मरीजों को लगने वाले रेमडेसिविर को बाजार से महंगे दाम पर बेचते थे। अभी तक इन लोगों ने किन लोगों को बेचा है, इसका पता लगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी दशा में ऑक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी न होने पाये। ऐसा करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट या एनएसए के तहत कार्रवाई अमल में लायी जाए।