फिरोजाबाद। कस्बा जसराना के एटा रोड पर रविवार को दो मंजिला मकान की दीवार (wall collapsed) अचानक गिर गया। हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों का निजी एवं सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
थाना जसराना क्षेत्र के एटा रोड पर मौजूद दुर्गादत्त दीक्षित की दुकानों में किराना की दुकान करने वाले रमेश चंद्र अग्रवाल की दुकान पर उनके भाई महेश अग्रवाल एवं उनका पुत्र युग खड़े हुए थे। वहीं सामान लेने आए कोडरी निवासी रामगोपाल एवं इंद्रपाल भी वहीं खड़े थे। इसी दौरान छत पर आए बंदर ने छत दीवार को जोरों से हिलाया। तो दीवाल छज्जे पर गिर गई।
4 शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों के आभूषण व नकदी बरामद
इस दौरान मकान की दीवार (wall collapsed) भरभराकर नीचे गिर गया। छज्जा गिरने पर चारों लोग मलबे में दब गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने मलबे में दबे घायलों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र उपचार के लिए भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया।
लोगों ने बताया कि अगर दुकान पर टीनशेड नहीं लगा होता तो हादसा बड़ा हो सकता था। हादसे में दुकानदार रमेश चंद्र को भी चोट लगी है। आधा छज्जा लटका होने पर एहतियात के तौर पर आसपास के लोगों ने भी अपनी दुकानों को बंद कर दिया।
घायल इंद्रपाल ने बताया कि सोमवार को उनकी पुत्री की बारात आनी थी। जिसकी तैयारियां चल रही थी। जिसके लिए सामान खरीदने बाजार आये थे, तभी हादसे का शिकार हो गये।