Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाईवे लूट गैंग का खुलासा, चार गिरफ्तार

Arrested

Arrested

प्रयागराज। थरवई थाने की पुलिस टीम ने वाराणसी कानपुर हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने थरवई, सोरांव, फूलपुर और उतरांव थाने में दर्ज 06 घटनाओं का खुलासा गुरुवारको किया है। इसमें लूट की चार और चोरी की दो घटनाएं शामिल हैं।

मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अंकित धूरिया, शिवम कुमार और बसंत लाल फूलपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। आकाश कुमार थरवई थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें अंकित धूरिया के खिलाफ 07, शिवम कुमार के खिलाफ 09, बसंत लाल के खिलाफ 08 और आकाश कुमार रजक के खिलाफ 07 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार (Arrested) अभियुक्त अपने शौक को पूरा करने के लिए अपराध को अंजाम देते थे। वाराणसी  कानपुर हाईवे पर रात 08 से 11 बजे के बीच लूट की वारदात को अंजाम देते थे। अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा कारतूस, 05 अवैध देसी बम, दो चाकू, 12 एंड्रॉयड फोन, 14 हजार नकद और 05 बाइकें बरामद किया है। लोगों को डरा धमकाकर पर मोबाइल और गहने लूटते थे।

यूपीआई का पासवर्ड लेकर पेट्रोल भराते थे और शॉपिंग भी करते थे। डीसीपी गंगानगर के मुताबिक ये अभियुक्त 20 से 24 साल की उम्र के हैं। सभी आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। गैंग के अन्य अभियुक्तों की अभी पुलिस तलाश कर रही है।

Exit mobile version