Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्राफ व्यवसायी लूट के आरोपी दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी बर्खास्त

policemen sacked

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सर्राफ व्यवसायी से लूट करने के आरोपी बस्ती पुलिस के दरोगा सहित चारों पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है, ये पुरानी बस्ती थाने में तैनात थे। शुक्रवार देर शाम नियुक्ति प्राधिकारी/आईजी परिक्षेत्र एके राय ने एसआई धर्मेंद्र प्रसाद यादव को पदच्युत करने का आदेश जारी किया।

वहीं आरक्षी संतोष यादव, आरक्षी महेंद्र यादव और आरक्षी आलोक भार्गव को एसपी हेमराज मीणा ने बर्खास्त किया। गिरफ्तारी के दिन ही चारों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कराई गई थी।

इन चारों पर 21 जनवरी को गोरखपुर के कैंट इलाके के रेलवे स्टेशन से महराजगंज के दो स्वर्ण व्यापारियों को अगवा कर नौसड़ के पास से 20 लाख रुपये का सोना, चांदी और 10 लाख नकद रुपये लूटने में शामिल होने का आरोप साबित होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

आईजी रेंज लापरवाही के आरोप में दारोगा को किया निलंबित, महिला सिपाहियों को किया पुरस्कृत

गोरखपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूटकांड का पर्दाफाश करके दरोगा धर्मेंद्र यादव और दो सिपाहियों सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जबकि आशीष भार्गव की गिरफ्तारी दूसरे दिन की गई थी। एसपी ने बताया कि इन पर लगे आरोपों की विभागीय नियमावली के मुताबिक जांच कराई गई, जिसमें सभी पक्षों के बयान लिए गए। प्रतिकूल रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

इस मामले में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती अवधेश राज सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र यादव, रामनगीना प्रसाद, हेड कांस्टेबल हरीश चन्द्र यादव, आलोक भार्गव, कांस्टेबल वृजेश यादव, आर्दश तिवारी, कृष्णानन्द प्रजापति, कृष्ण मोहन खरवार, आलोक सिंह यादव, महेन्द्र यादव व सन्तोष यादव को निलंबित कर दिया गया था। गिरफ्तार आरोपितों के पास से घटना में इस्तेमाल हुई बोलेरो, लूटी गई रकम व गहने बरामद किये गये थे।

Exit mobile version