Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भ्रष्टाचार में शामिल एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

Suspended

Suspended

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में भ्रष्टाचार में शामिल एक दरोगा सहित चार पुलिकर्मियों को आज निलंबित (Suspended) कर दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रभाकर चौधरी ने बताया कि भ्रष्टाचार में शामिल एक दरोगा समेत 04 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस जांच और एलआईयू की रिपोर्ट में भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों के आरोप सही पाए गए । इसके बाद ही यह कार्रवाई की गयी है।

एसएसपी ने बताया कि इज्जतनगर थाने में तैनात दरोगा सचिन शर्मा, हेड कांस्टेबल अनिल पाल, सिपाही शुभम कुमार, सिपाही अंकित कुमार को सस्पेंड किया है। इन चारों पुलिसकर्मियों ने टेंपो चालक अरुण कुमार और सामान मालिक आरिफ खां, बस चालक अशफाक और अब्दुल रऊफ को पकड़कर थाने की हवालात में बंद कर दिया। उनसे एक लाख रुपये मांगे। शिकायत होने पर जांच कराई गई।

एसएसपी ने बताया कि चारों रिश्वतखोर दाेषियों को निलंबित (Suspended) कर दिया। विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। दरोगा सचिन शर्मा ने एक अन्य मुकदमे में 25 हजार की रिश्वत लेने की शिकायत हुई थी। जिसकी पुष्टि हो गई है।

Exit mobile version