Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोकशी छिपाने में चार पुलिसकर्मी निलंबित

Sambhal violence: Now DIG jail suspended

suspended

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के भोजीपुरा थाना पुलिस ने गौ हत्या प्रकरण में तथ्यों को छिपाने के आरोप में एक पुलिस निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया ने शनिवार को बताया कि भोजीपुरा इंस्पेक्टर राकेश कुमार, दरोगा जावेद अली व गोविंद सिंह और सिपाही दिनेश कुमार को गोकशी के मामले में निलंबित कर दिया है।

पुलिस ने मांस नीलगाय का बताया था जबकि हिंदू संगठनों के लोग इसे गोवंश पशु का बता रहे हैं। मांस का सैंपल लैब गया है, रिपोर्ट मिलने पर स्थिति स्पष्ट होगी। हालांकि प्राथमिक तौर पर लापरवाही में संबंधित को निलंबित किया गया है।

उन्होंने बताया कि गोकशी के मामले में कठोर कार्रवाई न करने और अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह न करने के मामले में कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version