उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की सुरक्षा मे लापरवाही बरतने वाले चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने वृहस्पतिवार को बताया कि 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का श्री अटल बिहारी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिये बस्ती एवं बाहरी जिलों से राजपत्रित अधिकारी व अन्य पुलिस बल की नामवार ड्यूटी लगाई गई थी।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से 45 मिनट पूर्व जटाशंकर शुक्ल ब्लॉक प्रमुख गौर बस्ती के प्रतिध्प्रतिनिधि कार्यक्रम में भाग लेने के लिये कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे तथा जिनके साथ उनके छोटे भाई अमरदीप शुक्ला का सगा साला जितेन्द्र पाण्डेय जो उनके साथ रहता है, उनका लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर अटल बिहारी प्रेक्षागृह गेट के अन्दर चला गया जिसे मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी इटवा रमेश चन्द्र पाण्डेय जिला सिद्धार्थनगर द्वारा उसे रोककर तत्काल गेट से बाहर कर पूछताछ किया गया था।
काशी के अरुण को दिल्ली में लगा 100 करोड़वां टीका, प्रधानमंत्री भी रहे मौजूद
क्षेत्राधिकारी इटवा व उपस्थित पुलिस बल की सतर्कता एवं सक्रियता के कारण समय रहते कार्यक्रम से 40-45 मिनट पूर्व ही कार्यक्रम स्थल से उसे बाहर कर सम्पूर्ण कार्यक्रम को सकुशल ढंग से संपन्न कराया गया।
इस मामले में अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह कार्यक्रम स्थल के गेट व वीआईपी प्रवेश द्वारा पर चेकिंग के लिये नियुक्त कर्मचारियों द्वारा बरती गई लापरवाही के मद्देनजर उपनिरीक्षक विन्ध्याचल थाना मुंडेरवा,हरिराय थाना रुधौली,मुख्य आरक्षी शिवधनी,रामप्रकाश थाना कलवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश दिये गये है।