Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रमजीवी एक्सप्रेस से अवैध शराब बरामद, चार रेलकर्मी गिरफ्तार

Arrested

Arrested

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने नई दिल्ली से राजगीर जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस (Shramjivi Express) के वातानुकूलित कोच से बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में चार रेलकर्मियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

जीआरपी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को बताय कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह 7:45 बजे नई दिल्ली से राजगीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोक कर सघन जांच की गई जिसमें वातानुकूलित कोच बी1, बी2 बी3 बैटरी बॉक्स में रखी 57 बोतल रायल स्टेग की हरियाणा ब्रांड कंपनी की शराब की बोतलें बरामद की गई है। चेकिंग के दौरान ट्रेन करीब 25 मिनट स्टेशन पर रुकी रही।

उन्होंने बताया कि इस घटना में एक बेंडर रामचंद्र यादव तथा ट्रेन पर चलने वाले टेक्नीशियन गौरीशंकर तथा आफताब एवं पैंट्री कार के मैनेजर राजेश कुमार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है जिसे आज जेल भेजा जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version