फर्रुखाबाद। पुलिस ने महिला की चेन लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। उनके पास से लूटी गई चेन और हथियार बरामद हुए।
पुलिस लाइन में शुक्रवार को प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने एसओजी टीम व सर्विलांस टीम के सहयोग से मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
इन बदमाशों के नाम क्षेत्र के मोहल्ला ग्वालटोली निवासी राजू मिश्रा, मोहल्ला बाकरगंज निवासी धर्मेंद्र राठौर और नई दिल्ली निवासी आकाश बाथम है। चारों बदमाश तिराहे पर डकैती की योजना बना रहे थे। इस दौरान लुटेरों का साथी राजू भाग गया, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लुटेरों के पास लूटी गई सोने की दो चेन, 315 बोर के तमंचे, दो कारतूस, दो खोखे, दो चाकू एवं नायलॉन की रस्सी बरामद हुई है। पूछताछ में बदमाशों ने कबूला है कि दो दिन पहले मोहल्ला जाफरी निवासी बबलू प्रजापति की पत्नी गीता का मुंह व गला दबाकर चेन लूटी गई थी। मास्टरमाइंड धर्मेंद्र अन्य आरोपित फर्नीचर का काम करते हैं।
यह लोग काम करने के दौरान ही पता लगाते हैं कि किस घर में किस समय पुरुष घर में नहीं रहते है। उसी दौरान वारदात को अंजाम देते हैं। लूटे गए माल से यह लोग मौज मस्ती करते हैं। एसपी ने गुड वर्क करने वाली टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार देने का ऐलान किया।