बिहार पुलिस मुख्यालय ने शराबबंदी में लापरवाही बरतने के आरोप में नवादा के तीन पुलिस अधिकारी और एक सिपाही को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि सेवा से बर्खास्त किए गए पुलिस अधिकारियों में सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) संजय कुमार-2, एएसआइ देवेंद्र कुमार, रतन रजक और सिपाही मुकेश कुमार सिंह शामिल है।
नवादा की पुलिस अधीक्षक सायली धुरत ने चार पुलिसकर्मियों को पूर्व के मामले में बर्खास्तगी हाने की पुष्टि की है।
थाना प्रभारी व सिपाही निलंबित, एक लाख रुपए लेने का लगा आरोप
पुलिस अधीक्षक सायली धुरत ने नवादा में जहरीली शराब से 15 लोगों की मौत के मामले में एक एएसआई और एक ड्राइवर को निलंबित कर दिया है।
इसके पूर्व नगर थाना प्रभारी टी. एन. तिवारी, उत्पाद अवर निरीक्षक नागेंद्र प्रसाद और चौकीदार विकास मिश्रा को निलंबित किया गया है।उन्होंने बताया कि चालक के विरुद्ध शराब धंधेबाजों से संलिप्तता की शिकायतें मिल रही थी, जिसे लेकर उसे लाइन हाजिर किया गया है।