उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली लालगंज क्षेत्र में बुधवार को ट्रामा सेंटर परिसर से सटे पोल पर विद्युत विभाग द्वारा लगाये जा रहे ट्रांसफार्मर में विस्फोट हो गया।
ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि इसकी जद में आकर पास में खड़े चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए और भगदड़ मच गई। गंभीर रूप से झुलस गए सूर्यभान सिंह (35), दीपक (36), अंकुर कुमार निर्मल (25) और इंद्रपाल वर्मा (35) को प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
ट्रामा सेंटर में लगे आक्सीजन प्लांट के लिए नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था। किसी कारण वश ट्रांसफार्मर ज्यादा गरम हो गया और उसमें विस्फोट हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच कर आग को काबू में किया। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।