Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिलावटी शराब समेत चार तस्कर गिरफ्तार

एटा। होली पर्व में खपाने के लिए मिरहची तिराहे के पास मेवाती मार्केट की दूसरी मंजिल में डंप की गई 11 पेटी मिलावटी शराब (adulterated liquor)  शुक्रवार को आबकारी टीम ने इलाका पुलिस की मदद से संयुक्त कार्रवाई में पकड़ी है।

भारी मात्रा में सीसी, क्यूआर कोड, ढक्कन सहित चार शराब तस्कर (Smugglers) गिरफ्तार (Arrested) कर लिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देश में आबकारी टीम ने मिरहची थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को मिरहची कस्बा के तिराहे स्थित मेवाती मार्केट में चेकिंग कर रहे थे।

एक सूचना पर टीमों ने अमुक स्थान पर एक मकान की दूसरी मंजिल में होली पर्व में खपाने के लिए मिलावटी शराब तैयार की जा रही है।

इस पर पुलिस एवं आबकारी टीम ने उस मकान में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए मिरहची कस्बा निवासी सौरभ, गौरव, मुकेश और इसी थाना के ग्राम जिन्हैरा निवासी नरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 40 हजार रुपये की 11 पेटी अवैध शराब, भारी मात्रा में सीसी, ढक्कन, क्यूआर, एक बाल्टी एक मग बरामद किया।

Exit mobile version