जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने जयपुर पुलिस की ओर से शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत करणी विहार एवं बजाज नगर थाना इलाके में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ़्तार (Arrested) कर उनके पास से 25 किलो पचास ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (Ganja) व बिक्री राशि के 41 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) ज्येष्ठा मैत्रयी ने बताया कि सीएसटी ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत करणी विहार एवं बजाज नगर थाना इलाके में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिंकू बाबू (36) निवासी सेंरगा जिला गजपति उड़ीसा,सासन कुमार पानी (28) निवासी आर उदयगिरि पुलिस जिला गजपति उड़ीसा,अनिल कुमार राड (47) निवासी सिरसी रोड करणी विहार जयपुर और सौरभ गुप्ता (35) निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से 25 किलो पचास ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा व बिक्री राशि के 41 हजार रुपये बरामद किए गए है।
गिरफ्तार (Arrested) आरोपित रिंकू बाबू नायक व सासन कुमार पानी से पूछताछ में सामने आया कि वह 12 मई को गांजा उड़ीसा से पांच हजार रुपये किलोग्राम के हिसाब से खरीद कर जयपुर में आरोपित अनिल कुमार राड को 10-12 हजार रुपये किलोग्राम के हिसाब से बेचा है।