Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चार लाख के गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

arrested

arrested

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के एक अन्तर्राजयीय गिरोह के चार सदस्यों को दबोच (Arrested) कर उनके पास से करीब चार लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने यहां बताया कि सीमावर्ती मध्य प्रदेश की ओर से मादक पदार्थो की तस्करी होने की मिल रही सूचनाओं पर सक्रिय पुलिस ने सुबह सघन चेकिंग अभियान चलाकर एक बोलेरो कार को सूरा चौकी के पास पकड़ा। जिसकी तलाशी में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। यह गांजा छत्तीसगढ़ से तस्करी करके लाया जा रहा था। तस्करों द्वारा उक्त सूखे गांजा को काफी मजबूती से एक.एक किलोग्राम की पेकिंग में बोलेरो कार की सीटों के भीतर बहुत सलीके से छिपाकर रखा गया था। जिसे साधारणतया खोज पाना और पकड़ा जाना बेहद मुश्किल था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद किए गए गांजा का वजन 62 किलोग्राम है जिसकी कीमत चार लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस द्वारा बोलेरो में पकड़े गए चारो तस्कर पवन कुशवाहा ,कंधीलाल, पुष्पेंद्र यादव और पवन महोबा मुख्यालय के सत्तीपुरा इलाके के निवासी है।

पुलिस की पूछताछ में इन युवकों ने मादक पदार्थो की तस्करी में गत काफी समय से संलिप्त होने की जानकारी दी है। वे छत्तीसगढ़ से गांजा तस्करी करके लाते थे और उसे मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में फैले अपने एजेंटों के माध्यम से विक्रय करते थे।

इन तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने बुलेरो कार से गाड़ी की तीन अलग-अलग नम्बर प्लेट भी बरामद की है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के परिवहन रजिस्ट्रेशन नम्बर की इन फर्जी प्लेटो को उनके द्वारा सम्बंधित राज्य में गाड़ी पहुचने पर इस्तेमाल किया जाता था। एसपी ने बताया कि मामले में अभियोग पंजीकृत करके पुलिस ने तस्करों को जेल भेज दिया है।

Exit mobile version