Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

88 लाख रुपये का गांजा के साथ चार तस्करों को STF ने किया गिरफ्तार

smuggler arrested

smuggler arrested

लखनऊ। यूपी एसटीएफ (UP STF) ने झांसी पुलिस के साथ मिलकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को झांसी से गिरफ्तार (Smugglers Arrested) किया है। उनके पास से 440 किलो गॉजा बरामद किया है। बरामद गांजे का अनुमानित मूल्य लगभग 88 लाख रुपए है।

उधर, बरेली से एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से तीस लाख रुपये कीमत की मार्फीन बरामद की गयी है।

झांसी से गिरफ्तार किये गये तस्करों में सुधीर निवासी ग्राम बाद ककुआ, थाना मलपुरा, आगरा, अमृतपाल निवासी हरभान सिंह का पुरा, थाना बाड़ी, जिला धौलपुर, राजस्थान, शेख जिलानी निवासी चितकुण्डा, थाना चितकुण्डा, जिला मलखान गिरि, उड़ीसा और ज्ञानीराम निवासी धौलपुर, राजस्थान हैं। इनके पास से गांजे की अलावा ट्रक सं. आरजे-11 जीए 4512, कार, 3 मोबाइल फोन और 5600 नगद रुपये बरामद हुए हैं।

एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक ललितपुर, बबीना से झांसी की तरफ से आ रहा है जिसमें मादक पदार्थ भरा हुआ है। इस सूचना पर ललितपुर की तरफ से विहारी तिराहे के सामने शिवपुरी ग्वालियर हाइवे पर एक ट्रक संख्या आरजे 11 जीए 4512 को रोककर चेक किया गया जिसमें से गांजा बरामद हुआ। ट्रक में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम सुधीर तथा अमृतपाल बताया। सुधीर द्वारा बताया कि उसके ट्रक में जो गांजा है, वो शेख जिलानी ने उड़ीसा से लोड कराया था। और ज्ञानीराम के यहां जाना है। शेख जिलानी एवं ज्ञानीराम अपनी स्विफ्ट कार से उसे गाइड करते हुये ला रहे थे। अमृतपाल द्वारा शेख जिलानी एवं ज्ञानीराम को सम्पर्क कर उसी स्थान पर आने को कहा।

कुछ समय पश्चात दोनो व्यक्ति अपनी वाहन सं. सीजी 10एफ 8584 स्विफ्ट कार से बिहारी तिराहे के सामने शिवपुरी हाइवे पर आ गये। एसटीएफ टीम व थाना सीपरी बाजार टीम द्वारा रूकने का इशारा दिया तो शेख जिलानी ने गाड़ी न रोकते हुये आरक्षी अंकित व निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा को अपने वाहन से फुल स्पीड में सामने से चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया, जिसमें दोनो बाल-बाल बचे। एसटीएफ टीम व स्थानीय पुलिस ने घेराबन्दी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version