Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सांसद रवि किशन का रैप सॉन्ग यूपी में ‘सब बा’ योगी ने किया रिलीज

गोरखपुर। भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन के बहुप्रतीक्षित भोजपुरी रैप सांग..यूपी में ‘सब बा..’ को आज मकर सक्रांति की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में रिलीज किया।

रवि किशन की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में इस गीत का वीडियो रिलीज किया गया। सोशल मीडिया पर इसका टीजर और पोस्टर पहले से ही छाया हुआ है। इस गीत में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले पांच साल में उत्तर प्रदेश की स्थितियों में सकारात्मक बदलाव हुए हैं। ऐसे गीत के माध्यम से उसे लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए ताकि प्रदेश के बारे में बाहर के लोगों की धारणा बदल सके।

सपा MLC घनश्याम लोधी ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- पिछड़ों को नहीं मिला सम्मान

गीत में कहा गया है ‘जे कब्बो ना रहल अब बा, यूपी में सब बा’। इस गीत में फर्टिलाइजर गोरखपुर एम्स पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जैसी उपलब्धियों के साथ माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई गरीबों को राशन जैसे सरकारी योजनाओं का भी जिक्र है। अयोध्या राम मंदिर और काशी कॉरिडोर भी इस गीत का हिस्सा है।

गायक रवि किशन भगवा धारण किए हुए अपने अंदाज में हर-हर महादेव ही करते नजर आ रहे हैं। इसका संगीत बेहद कर्णप्रिय है। रवि किशन के प्रशंसक काफी समय से इस गीत का इंतजार कर रहे हैं। शनिवार से यह सोशल मीडिया पर उपलब्ध रहेगा।

Exit mobile version