Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो लाख के गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

arrested

arrested

मीरजापुर। क्षेत्राधिकारी लालगंज दीक्षान्त राज के नेतृत्व में जिगना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्षेत्र में गांजा क्रय-विक्रय किए जाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर चार तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया।

उनके पास से छह बण्डलों में रखा हुआ कुल 14.450 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत दो लाख रुपये) व तस्करी में प्रयुक्त की जा रही तीन मोटरसाइकिल बरामद किया।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपितों दीपक कुमार बिन्द, सचिन उर्फ अखिलेश, पवन यादव व ओम प्रकाश यादव ने बताया कि वे कुछ दिनों से दीपक कुमार बिन्द से गांजा खरीद कर मीरजापुर व आस-पास के जनपदों में मोटरसाइकिलों से बिक्री करने का काम करते हैं।

इससे अर्जित धनराशि को आपस में बांट लिया करते हैं। दीपक कुमार बिन्द ने बताया कि उसे बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति गांजा बेचने के लिए उपलब्ध कराता है। जिगना थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version